



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस मीडिया संदीप सांख्यान ने प्रैस को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भल्लू बस हादसे पर दिए गए बयान पर आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा महज एक ऐसा राजनीतिक दल है जो स्थिति को देखे बिना केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने पर उतारू रहता है। भल्लू में निजी बस हादसे पर शोक व्यक्त करने पहुँचे पूर्व सीएम को वहां पर ऐसी बातें शोभा नहीं देती।


हिमाचल प्रदेश में टिकाऊ सरकार है, जिसके उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नगर निकाय मंत्री राजेश धर्माणी मौके पर मौजूद रहे, ने पल-पल प्रभावितों और पीड़ितों का साथ दिया और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा लेकिन ऐसे नाजुक वक्त में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हादसे को लेकर टीका टिप्पणी को किसी भी प्रकार से जायज नहीं ठहराया जा सकता है।



संदीप सांख्यान ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे चुकी है। राहत मैल्यूल से ज्यादा पीड़ितों की मरहमों पर जख्म लगाने का प्रयास कर रही है। इन परिवारों को किसी प्रकार की दुविधा न हो,का खास ध्यान रखा जा रहा है।
लेकिन अपनी आदत से मजबूर भाजपा नेता न मौका देखते हैं और न ही नजाकत। उन्होंने कहा कि सराज वैल्ली में इतनी भारी आपदा आई, जिसमें न सिर्फ सरकार बल्कि हिमाचल के लोगों ने अपने सामर्थ अनुसार सहायता के हाथ बढ़ाए।

किसी न इस हादसे पर कोई गलत बयानबाजी नहीं की, व्यवस्था पटरी पर शीघ्र अतिशीघ्र लौटे इसके लिए सभी दिन रात जुटे रहेे। खुद भाजपा की सांसद की बेतुकी बयानबाजी इस समय सुर्खियां बटोर गई।
लेकिन किसी ने इस संवेदनशील मामले में कोई बयान नहीं दिए। ऐसे में भल्लू बस हादसे में 16 लोगों का काल का ग्रास बनना दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है और उस पर पूर्व मुख्यमंत्री की बयानबाजी शोक जताने से ज्यादा रही। उन्होंने बताया कि जांच कमेटी गठित हो गई है तथा तय समय सीमा पर रिपोर्ट देने को भी कहा गया है।
संदीप सांख्यान ने कहा कि भाजपा को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने और गहन चिंतन मंथन करने की जरूरत है। संदीप सांख्यान ने इस बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है और मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
















Total Users : 115119
Total views : 173748